ट्रेक्टर में चलो गोरी हवा लगेगा - Ritesh Pandey | Antra Singh Priyanka | Dhobi Geet 2020 - Ritesh Pandey, Antra Singh Priyanka Lyrics
Singer | Ritesh Pandey, Antra Singh Priyanka |
टेंपू में सवारी देखो भरी जैसे भूसा
घुस भी ना पाओगी मची है ठूसी ठूसा
टेंपू में सवारी देखो भरी जैसे भूसा
घुस भी ना पाओगी मची है ठूसी ठूसा
भाड़ा भी नहीं एको नवा लगेगा
भाड़ा भी नहीं एको नवा लगेगा
मेरे ट्रैक्टर में चलो गोरी हवा लगेगा
मेरे ट्रैक्टर में चलो गोरी हवा लगेगा…
बड़ी हचकाता है रे डरे मोरा जिया
ट्रैक्टर की सवारी मैंने कभी नहीं किया
बड़ी हचकाता है रे डरे मोरा जिया
ट्रैक्टर की सवारी मैंने कभी नहीं किया
कमर का हड्डी कबार डालेगा
कमर का हड्डी कबार डालेगा
ट्रैक्टर में हिलाके तू तो मार डालेगा
ट्रैक्टर में हिलाके तू तो मार डालेगा…
कब तक रहोगी यूं खड़ी खड़ी
लगन का टाइम है मुश्किल बड़ी
लगन का टाइम है मुश्किल बड़ी..
A.C वाली गाड़ी को मैं हाथ दूंगी
कोई भी रोक देगा बैठ लूंगी
कोई भी रोक देगा बैठ लूंगी
लफड़ा कोई करवाएगी तेरी लाल
साड़ी झाड़ी में ले जाके कोई रोक देगा गाड़ी
लफड़ा कोई करवाएगी तेरी लाल
साड़ी झाड़ी में ले जाके कोई रोक देगा गाड़ी
फिर तो दरद का भी दवा लगेगा
फिर तो दरद का भी दवा लगेगा
मेरे ट्रैक्टर में
मेरे ट्रैक्टर में चल ओ गोरी हवा लगेगा
मेरे ट्रैक्टर में चल ओ गोरी हवा लगेगा…
पुलिस को तुरते बुला लूंगी मैं
लुक्खों भीतर करा दूंगी मैं
लुक्खों भीतर करा दूंगी मैं..
पुलिस के पहले वो फूट लेंगे
तेरा खजाना सारा लूट लेंगे
गाड़ी में जाना अब तो हमको भी लागे रिस्की
खोटी हो जाए रस्ते में नियत जाने किसकी
गाड़ी में जाना अब तो हमको भी लागे रिस्की रिस्की
खोटी हो जाए रस्ते में नियत जाने किसकी
एमे जेडी रितेश का गाना बजेगा
एमे जेडी रितेश का गाना बजेगा
मेरे ट्रैक्टर में
मेरे ट्रैक्टर में चल ओ गोरी हवा लगेगा
मेरे ट्रैक्टर में चल ओ गोरी हवा लगेगा…
तेरे ट्रैक्टर में अब मुझे जाना पड़ेगा
मेरे ट्रैक्टर में चल ओ गोरी हवा लगेगा
मुझे लगता है अब यही अच्छा रहेगा
मेरे ट्रैक्टर में चल ओ गोरी हवा लगेगा
No comments:
Post a comment